स्वर्ग क्या है
स्वर्ग के बारे में सम्पूर्ण अध्ययन | स्वर्ग के बारे में A TO Z जानकारी | इस लेख को पठने के बाद स्वर्ग के बारे में आप सब कुछ जान जायेंगे | in स्वर्ग क्या है स्वर्ग का सम्पूर्ण अध्ययन 1. स्वर्ग क्या है ? स्वर्ग अति पवित्र स्थान है । जो हमारी आँखों वैज्ञानिक के दूरदर्शी यंत्रो से परे आकाश गंगाओं से ऊपर एक ऐसा स्थान है जंहा मनुष्यो के व इस संसार के हर एक ग्रह , नझत्र आकाशगंगाओं ओ अंतरीक्ष को बनाने वाले सर्वशक्तिमान, सर्वक्षाता,सर्वकालिक,सर्वउपसिथति संसारकर्ता प्रभु परमेस्वर रहते है ( 1 राजा 8:30 ) स्वर्ग की अदभुत सिद्धता और महीमा अवणँनिय है । ( कुरी. 2: 7-9 ) अर्थात मनुष्य अपने विवेक से स्वर्ग सम्पूर्ण वतांत नही कर सकता है परंतु भीर भी बाइबिल के अनुसार हम इसका वर्णन पाते है जिसे हम आगे देखेंगे । 2. स्वर्ग और क्या कहलाता है ? 1) स्वर्ग प्रभु परमेस्वर का निवास स्थान है ( मत्ती 6: 9) 2) स्वर्ग में इमारत है ( 2 कुरी. 5: 1) 3) स्वर्ग ख़त्ता कहलता है ( मत्ती 3: 12 ) 4) स्वर्ग पिता का घर कहलाता है ( यूहन्ना 14: 2 ) 5 ) स्वर्ग विक्षाम...