मूर्ति पूजा सही या गलत
Idol Worship right or wrong मूर्तिपूजा सही या गलत (Is idol worship right in hinduism) दुनिया में एक प्रश्न का उत्तर लगभग सब जानना चाहते है कि मूर्ति पूजा (idol worship) का आरम्भ कब से माना जाता है ? मूर्तिपूजा सर्वप्रथम किसने चलाई ? मूर्तिपूजा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी । मूर्तिपूजा का इतिहास ।विभिन्न मान्यताओं में इसका महत्व व इसकी आवश्यकता । आदि के विषय में गहन चिंतन तथ्यों पर आधारित इस लेख में आपको मिलेगा । इसके बाद मूर्तिपूजा (murti puja) पर आपके जानने योग्य कोई बात नहीं बचेगी । भारत में मूर्ति-पूजा जैनियों ने लगभग तीन हजार वर्ष पूर्व से अपनी मूर्खता से चलाई । जिससे उस समय तो आदि शंकराचार्य (shankaracharya) ने निजात दिला दी । परंतु उनके मरते ही उनको भी शिव का अवतार (Shiva’s Avatar) ठहरा कर पेट-पूजा होने लगी । इसी मूर्ति-पूजा के कारण ही भारत में क्रूरइस्लाम (islam) की स्थापना हुई । तथा भारत को परतंत्रता का मुँह देखकर अवनति के गर्त में गिरना पड़ा । अब भी यदि इस्लाम से बचना चाहते हो ।मुसलमानों , इसाइयों से दुनिया को बचाना चाहते हो । तो श्री राम , श्री कृष्ण के समान...
Comments
Post a Comment